Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: आज से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। 17वीं विधानसभा का यह सत्र कुल पांच दिनों का होगा, जो सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा। मानसून सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने सदन के मुख्य द्वार पर खड़े होकर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी विधानसभा पहुंच गए हैं। सत्र शुरू होते ही सदन के अंदर विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू दिया। स्पीकर ने सबको फटकार लगाई और सदन को शांतिपूर्वक चलने देने की अपील की।

सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत अन्य विधायक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि कि बिहार के युवा रोजगार और पलायन से परेशान हैं। ऐसे हालात में सदन को चलना है क्या? सदन को चलाने का कोई औचित्य नही नहीं बनता है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की सलाह को न तो बिहार की सरकार सुनती है और ना ही केंद्र की सरकार ही विपक्षी दलों की कोई बात सुनने को तैयार है। ऐसे में हम जनता के सवालों को लेकर सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। बिहार में विधि व्यवस्ता खराब हो चुकी है और गुंडा राज स्थापित हो चुका है।
Patna High Court: चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली बने चीफ जस्टिस.. राज्यपाल के समक्ष ली शपथ


वहीं लेफ्ट के विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए लेफ्ट के विधायकों ने काला कपड़ा पहनकर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। लेफ्ट के विधायक काला कपड़ा पहनकर विधानसभा पहुंच गए और पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनकी मांग थी की विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तुरंत रोका जाए और उसे तत्काल वापस लिया जाए। पोस्टर पर लिखा था, “चुनाव चोर गद्दी छोड़”।

वहीं, भाजपा विधायक हरीश भूषण ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “आज से जो मानसून सत्र शुरू हुआ है, उसमें सरकार जनहित से जुड़े सवालों का जवाब देगी, न कि हंगामे का।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अब हालात पहले जैसे नहीं हैं। “अब कोई खुलेआम बंदूक लेकर नहीं घूमता, अपहरण की घटनाएं नहीं हो रहीं, और ऑर्गेनाइज्ड क्राइम की कमर तोड़ी जा चुकी है। जो घटनाएं हो रही हैं, उन पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है,” उन्होंने दावा किया।