Bihar Vidhan Sabha Live: बिहार विधानसभा के दूसरे सत्र में आज एक बार फिर सियासी तूफान आ गया। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच जमकर तकरार हुई। मामला तब और गरमा गया जब BJP विधायक जनक सिंह ने तेजस्वी को भद्दी गालियां दीं और बाद में BJP विधायक संजय सिंह ने माइक तोड़कर विपक्ष की ओर धावा बोल दिया। इस विस्फोटक स्थिति में स्पीकर को सदन स्थगित करना पड़ा।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
मामला तब शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव वोटर लिस्ट में हो रहे फर्जीवाड़े के आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जांच प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है। इस पर सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसका बाप अपराधी हो, जेल गया हो, वो तय करेगा कि क्या सही है क्या गलत? तुम सब लुटेरा हो लुटेरा!
इस पर तेजस्वी ने जवाब दिया कि आप कौन होते हैं ये तय करने वाले?” दोनों नेताओं के बीच ‘तुम कौन हो’ की बहस छिड़ गई। जैसे ही बहस शांत होने लगी, BJP विधायक जनक सिंह (सारण, तरैया) खड़े हो गए और तेजस्वी को मां-बहन की गालियां देने लगे।
‘पैंट गीली हो जाएगी’ टिप्पणी ने बढ़ाया तनाव
तेजस्वी यादव ने जनक सिंह को जवाब देते हुए कहा कि इतना जोर से बोलोगे तो पैंट गीली हो जाएगी। यह सुनते ही सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी विधायकों ने जनक सिंह के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।
माइक तोड़कर भिड़े विधायक, सुरक्षाकर्मियों ने किया बचाव
सदन स्थगित होने के बाद हालात और बिगड़ गए। BJP विधायक संजय सिंह ने माइक तोड़कर विपक्षी विधायकों की ओर धावा बोल दिया। उनके साथ कई अन्य BJP विधायक भी आ गए। इस पर RJD के दो दर्जन से अधिक विधायक भी आगे बढ़े और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
मारपीट की स्थिति से बचने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच में दीवार बना दी। इस बीच, सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सदन में ही बैठे रहे।