Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में गुरुवार को हुए भीषण हंगामे के बाद राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक पर मां-बहन की गाली देने का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर बयान देते हुए कहा कि अगर मैं वहां होता तो सम्रात का बुखार छुड़ा देता।
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच दो बार तीखी बहस हुई। पहली बार नीतीश सरकार पर पेपर लीक के आरोपों को लेकर और दूसरी बार वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव को “लुटेरा” कहकर संबोधित किया, जिसके बाद स्थिति विस्फोटक हो गई।
भाजपा विधायक संजय सिंह ने माइक तोड़कर विपक्ष की ओर धावा बोल दिया, जबकि राजद विधायकों ने भी जमकर प्रतिरोध किया। दोनों पक्षों के विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई और स्पीकर को सदन स्थगित करना पड़ा।
तेजस्वी यादव के गंभीर आरोप
सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाए कि भाजपा विधायक जनक सिंह ने मुझे लगातार मां-बहन की गालियां दीं। लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह माइक तोड़कर मुझे मारने आए थे। इनके उपमुख्यमंत्री ही ऐसे हैं तो सदस्य कैसे होंगे?
उन्होंने आगे कहा कि कल डिप्टी सीएम गाली दे रहा था, आज इनका चेला-चपाटा गाली दे रहा है। भाजपाइयों में सच सुनने की हिम्मत नहीं रह गई है।
तेज प्रताप का बयान
राजद से बेदखल तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का अस्तित्व गिर चुका है। वह आरएसएस की विचारधारा वाली पार्टी से आते हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी। ये गुंडे लोग हैं। अगर हम वहां होते तो उनका बुखार छुड़ा देते।