बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय ने सदन में सवाल उठाया। गोपालगंज में स्थायी जिला परिवहन पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं होने पर सवाल पूछा गया। विधायक ने कहा कि गोपालगंज उत्तर प्रदेश से सटा हुआ जिला है। स्थाई डीटीओ के नहीं रहने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार कब तक स्थाई डीटीओ की पोस्टिंग करेगी?इस पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने जवाब दिया, उन्होंने बताया कि मोतिहारी के जिला परिवहन पदाधिकारी को गोपालगंज जिले का प्रभार दिया गया है। वे सप्ताह में तीन दिन गोपालगंज में काम करती हैं। समय से काम का निबटारा होता है।
बिहार बजट सत्र 2025: बढ़ते अपराध पर गरमाया सदन, सीएम नीतीश ने खुद संभाला मोर्चा
इस जेडीयू विधायक ने अपनी ही पार्टी की मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक पदाधिकारी मोतिहारी का काम निबटाकर गोपालगंज आती है तब तक यहाँ कई काम इधर उधर हो जाता है। जेडीयू विधायक के कई पूरक सवाल के बाद स्पीकर नंदकिशोर यादव ने निदेशित किया कि आप फिर से पहल करिए, ताकी स्थाई पदाधिकारी का पदस्थापन हो जाए। मंत्री ने कहा कि डीटीओ की पोस्टिंग को लेकर परिवहन विभाग ने 17 जुलाई 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग से अनुरोध भी किया गया है।
अकादमी को एकीकृत किया जाएगा
इसके पहले विधानसभा में शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि बिहार की विभिन्न अकादमी को एकीकृत किया जाएगा। वहीं इनें एसएससी से नियुक्ति होगी. बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के सवाल पर कहा कि बिहारी हिंदी ग्रन्थ अकादमी, मैथिली, मगही, भोजपुरी, संस्कृत सहित अन्य अकादमी को पुनर्जीवित किया जाएगा। वहीं नैक मान्यता पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2025 से नई नियमावली के तहत मान्यता दी जाएगी। एफिलिएटेड और नन एफिलेटेड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिलेगी।