Bihar Vidhansabha Winter Session: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सदन में एक अलग ही रूप में दिखाई दिए। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जैसे ही वे अंदर आए, वहां मौजूद पत्रकारों की ओर बढ़कर उन्होंने बड़े सहज और आत्मीय स्वर में पूछा- आप लोग कैसे हैं? ठीक हैं ना? पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री को उनकी हालिया राजनीतिक सफलता पर बधाई दी, तो नीतीश कुमार ने हल्की मुस्कान के साथ कहा- चलिए शुक्रिया… मैं वहां भी बैठता हूँ तो आप लोगों को कह देता हूँ।
शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण करने वाले हैं। यही कारण था कि विधानसभा परिसर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए थे। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर सेंट्रल हॉल तक सभी जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती दिखी।
वित्त और वाणिज्य विभाग लेकर खुश है JDU.. विजय चौधरी बोले- यह तो गृह विभाग से भी बड़ा है
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण हो रहा है। राज्यपाल बिहार विधानसभा और विधानपरिषद दोनों सदनों में भाषण देंगे। इस दौरान वो सरकार की नीतियों से लेकर योजनाओं तक पर बोलेंगे। राज्यपाल अपने अभिभाषण में सरकार के एजेंडे, अब तक की उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा देंगे।
रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचा विकास, कृषि क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर विशेष जोर रहने की संभावना है। अभिभाषण के बाद राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी, जिससे नयी योजनाओं को गति देने और लंबित कार्यों को पूरा करने की मंशा स्पष्ट होगी।






















