बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Vidhansabha Session) का आज तीसरा दिन है। विधानसभा के विस्तारित सेंट्रल हॉल में आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद, दोनों सदनों के सदस्य एक साथ मौजूद रहेंगे। आज ही विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव का निर्वाचन भी होगा।
राज्यपाल अपने अभिभाषण में सरकार के एजेंडे, अब तक की उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा देंगे। रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचा विकास, कृषि क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर विशेष जोर रहने की संभावना है। अभिभाषण के बाद राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी, जिससे नयी योजनाओं को गति देने और लंबित कार्यों को पूरा करने की मंशा स्पष्ट होगी।
विपक्ष बेहद कमजोर है.. ओवैसी के विधायक ने स्पीकर प्रेम कुमार को दे दी सलाह
चार दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। साथ ही, पांच दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद होगा और फिर इससे संबंधी विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा। सदन इन पर अपनी सहमति भी प्रदान करेगा।
बेटे के मंत्री बनने के सवाल पर चुप हो गईं स्नेह लता.. भागने लगी उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी
इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि प्रेम कुमार का निर्विरोध चुना जाना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी विधायकों से सदन संचालन में विधानसभा अध्यक्ष को सहयोग करने की अपील की। फिर उन्होंने सभी सदस्यों से खड़ा होकर अध्यक्ष का अभिवादन करने का अनुरोध किया। सीएम के अनुरोध के बाद सभी सदस्यों ने एकसाथ खड़ा होकर विधानसभा अध्यक्ष का अभिवादन किया था।






















