बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के माहौल में सियासी तापमान हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विकास कार्यों की खुलकर सराहना की। लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार को राजधानी पटना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “बिहार में सिर्फ बदरा ही नहीं, बल्कि विकास भी बरस रहा है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को “विकास की गारंटी” बताते हुए कहा कि बिहार में जो काम हुए हैं, वे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व हैं।
एक फेज में हो चुनाव, छठ पर्व के बाद… जेडीयू की इलेक्शन कमीशन से मांग, क्या बोले दिलीप जायसवाल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज जो सौगातें बिहार को दी हैं, उन्होंने राज्य के हर क्षेत्र में नई ऊर्जा भर दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की साझा पहल से बिहार में “विकास की गंगा” बह रही है, जो देश-दुनिया के लिए मिसाल बन चुकी है। चौहान ने विशेष रूप से मखाना महोत्सव का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि बिहार में निवेश और रोजगार सृजन का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। चौहान ने कहा कि अब मखाना की खेती में आधुनिक तकनीक और मशीनीकरण लाया जा रहा है, जिससे लागत कम और उत्पादन ज्यादा होगा। बीज सुधार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और निर्यात तक हर स्तर पर काम हो रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में आज युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों का सशक्तीकरण हो रहा है, जो एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग परिवारवाद और कुर्सीवाद में उलझे हैं, वे विकास की असली तस्वीर देखने में असमर्थ हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वे विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करने का अपराध कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार बिहार में एनडीए को रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से फिर सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।






















