Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा ने आज एक अहम पड़ाव छुआ, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक मां जानकी मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और देश-राज्य की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। यात्रा के 12वें दिन यह घटनाक्रम न सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिहाज से भी चर्चा का केंद्र बन गया।
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही मां जानकी मंदिर में दर्शन की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। बाद में रूट तय होने और सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार होने के बाद यह कार्यक्रम संभव हो सका। सुबह-सुबह जब राहुल और तेजस्वी मंदिर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों की भीड़ उन्हें देखने और आशीर्वाद मांगते देखने उमड़ पड़ी।
प्रियंका गांधी भी जानकी मंदिर के दर्शन करना चाहती थीं, लेकिन तय रूट न होने की वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा। इस बार राहुल और तेजस्वी ने न केवल दर्शन किए बल्कि पूजा-पाठ में भी हिस्सा लिया। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने इस मौके पर कहा कि हमारी विचारधारा हर धर्म और भगवान का सम्मान करने की है, हम नफरत की राजनीति में विश्वास नहीं करते। वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे और बिहार विकास की ओर आगे बढ़े।
यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और अब तक कई जिलों से होकर गुजर चुकी है। इसमें राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के तमाम बड़े नेता जैसे आरजेडी के तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी भी शामिल हैं। बुधवार को यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी पहुंची, जहां यह धार्मिक आस्था और राजनीतिक संदेश दोनों का संगम बन गई।






















