पटना। बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (Voter List Revision) कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। चुनाव आयोग (Election Commission) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अभियान शुरू होने के मात्र 14 दिनों में ही कुल 7.90 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 46.95% (लगभग 3.70 करोड़) रिवीजन फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, 18.16% फॉर्म ईसीआईनेट (ECINET) पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड भी किए जा चुके हैं।
तेज गति से आगे बढ़ रहा है अभियान
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में ही 82.78 लाख से अधिक गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं, जो एक दिन में 10.5% की उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है। यदि यही गति बनी रही, तो 25 जुलाई की अंतिम तिथि से पहले ही पूरे बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो सकता है।
इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य भर में 77,895 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BL0) नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म एकत्र कर रहे हैं। हाल ही में 20,603 अतिरिक्त BL0 की नियुक्ति से इस प्रक्रिया को और गति मिली है। इसके साथ ही, 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक, जिनमें सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस सदस्य शामिल हैं, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता में जुटे हुए हैं।
राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी
राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों ने भी बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई है। अब तक 1,56,626 BLA नियुक्त किए जा चुके हैं, जो इस अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।