Bihar Weather मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी युक्त हवा प्रदेश की ओर आ रही है. इसके कारण मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है और इसी कारण से आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के अंदर भयंकर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से आज यानी रविवार को राज्य के 20 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मानसून ट्रफ मजबूत होने के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है. अगले 24 घंटे में उत्तर और पश्चिमी बिहार में तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित उत्तर बिहार के 12 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश जबकि शेष जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अररिया और किशनगंज जिले में खासतौर पर मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. सभी जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल यानी सोमवार (08 सितंबर) को उत्तर बिहार दक्षिण पश्चिम बिहार के 25 जिलों के कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है.






















