KBC में लगातार बिहारियों द्वारा जलवा बिखेरा जा रहा है। पहले मोतिहारी के सक्षम और अब सहरसा की बेटी नाम रोशन कर रही है। इससे पहले भी कई खिलाड़ी बिहार से KBC के हॉट सीट पर बैठें हैं। बता दें कि सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर गांव की बेटी और महिषी गांव की नतिनी अपूर्वा चौधरी ने प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में हॉट सीट पर बैठकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अपूर्वा की इस उपलब्धि से उनके परिवार, ननिहाल और पूरे जिले में खुशी की लहर है। बताया गया कि वह 3 लाख 20 हजार जीती है और 6 लाख में एक सवाल गलती हो गया, जिससे वह बाहर हो गई।
अपूर्वा चौधरी बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में एक एचआर कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी से हुई है और वे चेन्नई में रहती हैं। केबीसी में अपूर्वा ने कई सवालों के सही जवाब देकर एक अच्छी रकम जीती और अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया।
अपूर्वा के पिता अजय कुमार झा और मां नीलम कुमारी सहित पूरे परिवार और गांव में उत्साह का माहौल है। उनके मामा मनोज चौधरी, दिलीप चौधरी और अन्य रिश्तेदारों ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। महिषी उत्तरी पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी, मुरादपुर के मुखिया राहुल झा और अन्य ग्रामीणों ने भी अपूर्वा को शुभकामनाएं दीं। अपूर्वा ने अपनी सफलता से मुरादपुर और महिषी गांव का नाम रोशन किया है।
बता दें कि इससे पहले मोतिहारी के सक्षम ने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर किया था। इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में चंपारण के लाल सुशील कुमार ने 5 करोड़ की राशि जीत कर देश समेत विश्व में चंपारण का नाम रौशन किया था। केबीसी में सुशील के पहले मोतिहारी के मिस्कॉट मुहल्ला के संजीव कुमार साह ने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ चुके हैं।