बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब सत्ताधारी गठबंधन के साथ-साथ विपक्षी दलों का गठबंधन भी एक्टिव हो गया है। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान एक तरफ जहां कांग्रेस ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार की तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन पर भी विचार किया गया। इसके अलावा इस चुनाव में गठबंधन के सीएम फेस को लेकर भी बातचीत हुई है।
बैठक में कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। ज्यादातर विधायकों की भी यही राय थी। बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “हम मिलजुल कर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का सामना करेंगे।” वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “हमारा मुकाबला बीजेपी से है। बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा हुई है। गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। बिहार में इंडिया गठबंधन का स्वरूप बना रहेगा।”

इस बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सम्मानजनक समझौता करेगी। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एकजुट होकर जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने की हिदायत दी है, ताकि राजद के साथ गठबंधन में अधिक व मजबूत सीट हासिल की जा सके। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का सीएम चेहरा तेजस्वी यादव को बनाए जाने की चर्चा पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा, “जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा। अल्लावरू ने साफ़ कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, कौन नहीं होगा। घोषित करना है या नहीं करना है…यह सामूहिक फैसला होगा। उसपर अभी कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।