पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) का बड़ा बयान आया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है की यूपी के चुनाव परिणाम के बाद बिहार में भी कुछ असर देखने को मिलेगा। एग्जिट पोल में यूपी सहित कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनते ही नजर आ रही है इस सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा है कि यह पहले से ही तय था। वहीं कहा कि अन्य राज्यों में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी। जीतन राम मांझी ने जेडीयू और वीआईपी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने और परिणाम को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर एग्जिट पोल में जो अन्य तीन सीटें दिखा रही हैं शायद इन्हीं लोगों का ही दिखा रहा है।
भाजपा की सरकार बन रही
परिणाम तो एक तरह से पहले से ही घोषित है और फिर अनुमान लगाने वाले लोग अनुमान लगा लिए हैं वहां तो भाजपा की सरकार बन रही है। यूपी में विपक्ष का कहना है कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ किया जा रहा है जिसके जवाब में मांझी ने कहा कि यह साबित करता है कि विपक्ष हार रहे है। जो हारता है वादा ईवीएम पर दोष देता है। जहां तक मेरा मानना है कि पहले की तरह तीन सौ ऊपर सीट नहीं आएगा।
अखिलेश जीत का लड्डू खाएंगे
यूपी में जदयू और मुकेश सहनी का खाता खुल रहा है के जवाब में जीतनराम मांझी ने हंसते हुए जवाब दिया कि एग्जिट पोल में अन्य में तीन सीट की जीत दिखा रही शायद यह वह इसी पार्टी की हो। मांझी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने बोला है कि बीजेपी वाले एग्जिट पोल के लड्डू खाएंगे और अखिलेश जीत का लड्डू खाएंगे इसके जवाब को टालते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बन रही है।