Bikramganj: बिहार के रोहतास जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। मंगलवार को बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई जब SDM कार्यालय के चपरासी विनोद कुमार ठाकुर को 1.16 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया। इस अचानक हुई छापेमारी से पूरा कार्यालय परिसर सन्न रह गया।
जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर रिश्वत लेने का यह मामला लंबे समय से चल रहा था। जानकारी के अनुसार, धनगांईं गांव के राकेश कुमार ठाकुर ने अपने जमीन विवाद को निपटाने के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि विनोद कुमार ने इस विवाद का समाधान कराने के नाम पर 1.60 लाख रुपये की मांग की। शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी ब्यूरो ने पूरे मामले का सत्यापन किया और योजना बनाकर जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही पीड़ित ने 1.16 लाख रुपये दिए, पहले से तैयार टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है और अब उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि रोहतास जिले में पिछले दो से तीन महीनों में यह सातवीं बड़ी कार्रवाई है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्थानीय सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


















