पूर्व विधायक बीमा भारती आज आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के कार्यालय पहुंचीं। उन पर नीतीश सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप है। बीमा ने बयान दिया है कि उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि उनसे काफ़ी सवाल किए गए और लगभग 3 घंटे पूछताछ चली. दूसरी नोटिस मिलने के बाद बीमा भारती अपना पक्ष रखने और EOU के सवालों का जवाब देने के लिए पेश हुई हैं। पूर्व विधायक बीमा भारती से EOU कार्यालय में पूछताछ हुई है।
प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान.. जन सुराज की सरकार बनी तो 7 दिन में जेल जाएंगे ये सभी नेता
उन्होंने बताया कि उनसे काफ़ी सवाल किए गए और लगभग 3 घंटे पूछताछ चली। अपनी सफाई में बीमा भारती ने कहा, “मैं ग़लत नहीं हूं मुझे फंसाया गया है। साज़िश के तहत झूठा मुक़दमा किया गया है। नीतीश सरकार को अस्थिर करने का काम मैंने नहीं किया। पहली नोटिस मुझे समय से नहीं मिली थी। 21 जुलाई की शाम मुझे पहला नोटिस मिला। मैंने टीवी में देखा तो ख़ुद फ़ोन की और बोली की मुझे समय से नोटिस नहीं मिली थी।