[Team Insider]: बिहार के युवाओं में क्रिकेट का क्रेज भागीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वह समय भी दूर नहीं जब भारतीय क्रिकेट टीम में बिहार के कई युवा अपना परचम लहराते हुए नजर आएंगे। बिहार के लिए गौरव की और क्या बात हो सकती है! जल्द हीं सीतामढ़ी जिले के पंछोर गांव के राकेश कुमार के बेटे विपुल कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की के लिये खेलते हुए दिखेंगे।
चयन प्रक्रिया में आमंत्रित किया गया था
आपको बता दें कि मुंबई के आरसीपी मैदान में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने के लिए चयन प्रक्रिया चल रही थी। विपुल को चयन प्रक्रिया में आमंत्रित किया गया था। जहां उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन कर सबों को आकर्षित किया। विपुल ने बताया कि जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। विपुल ने बताया कि कठिन लगन माता-पिता, गरूजनों के आशीर्वाद से हीं सम्भव हो पाया है।
सीतामढ़ी जिले के पंछोर गांव में खुशी की लहर
इंडियन प्रीमियर लीग में विपुल का चयन होने के बाद से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ रही है। बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ (Sitamarhi Cricket association) के पदाधिकारियों ने उनके घर आ कर परिवार वालों को बधाई दी है। पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर उनके इस इस उज्ज्वल भविष्य की कामना की।