बिहार में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नवादा जिले के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के तहत मिलने वाले अंडे पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। अब बच्चों को अंडे की जगह केला या सेब दिया जाएगा। यह निर्णय निदेशक मध्याह्न भोजन साहिला के निर्देश पर लिया गया है।
होली स्पेशल गाड़ियों के बावजूद पटना आने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.. कई-कई घंटे लेट भी
पहले शुक्रवार को मांसाहारी छात्रों को उबला हुआ अंडा और शाकाहारी छात्रों को फल दिया जाता था, लेकिन अब यह नियम बदल दिया गया है। अब सभी बच्चों को फल ही दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस फैसले को बच्चों की सेहत को सर्वोपरि मानते हुए पूरी सतर्कता के साथ लिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए अन्य विशेष कदम भी उठाए हैं। पटना, जहानाबाद और भागलपुर जिलों में पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद नवादा में भी 500 पक्षियों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार समेत सभी राज्यों को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को अंडे तथा चिकन के सेवन से बचने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग भी बर्ड फ्लू के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन से बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर तत्परता से कार्य करने और जन जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है।