[Team Insider]: पटना के गांधी मैदान स्थित कालीदास रंगालय (Kalidas Rangalaya Patna) में अजीत भाई थियेटरवाला (Ajit Bhai Theaterwala) की 81वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का खास ख्याल रखा गया। कालीदास रंगालय के अध्यक्ष आर.एन.दास, उपाध्यक्ष निहोरा प्रसाद यादव और महासचिव अभिषेक रंजन और अपर सचिव गुप्तेश्वर कुमार समेत थियेटर के कई अधिकारियों, कर्माचारियों ने स्वर्गीय अजीत गांगुली के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।
सभी ने अजीत दा को याद किया
अजीत दा को याद करते हुए उपाध्यक्ष निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं महासचिव अभिषेक रंजन ने कहा कि मेरा साथ कम दिनों का था लेकिन आज मैं जो कुछ भी हूं, उनके मार्गदर्शन व आशीर्वाद के कारण ही हूं। अपर सचिव गुप्तेश्वर कुमार ने कहा कि अजीत दा बिहार आर्ट थियेटर के एक मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने बिहार आर्ट थियेटर आंदोलन को नई ऊचांई प्रदान की है। बिहार का रंगमंच हमेशा उनका ऋणि रहेगा।