रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर थोड़ी देर में रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा और आजसू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। इस प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के विधानसभा सह-चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। वहीं आत सुबह हिमंता बिस्वा सरमा सुदेश महतो से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। कयास लगाए जा रहें हैं कि सह मुलाकात अपनों की शिकायतों को दूर करने के लिए है। बहरहाल 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में अबतक अरसू के नेता नहीं पहुंचे है उनके पहुंचते ही वार्ता शुरू होगी। बता दे कि NDA में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। आज प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कि जाएगी।
भारतीय सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को किया नाकाम
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और इंटरनेशनल बॉर्डर के इलाकों में पाकिस्तान के कई मिसाइलों और...