बिहार में शिक्षकों को शराब माफियाओं का पता खोजने का आदेश जारी किया गया हैं। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), चिराग पासवान(Chirag Paswan) समेत अन्य भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव (Nawal Kishor Yadav) ने शिक्षा विभाग के मास्टर साहब को शराब खोजने और सहयोग करने के पत्र को लेकर किया विरोध। नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षक के लिए पत्र निकालकर अपील करने के काम सही नहीं है, शिक्षक को पहले भी कई काम होते है।
सरकार का रवैया ठीक नहीं
शिक्षक को भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने के लिए तो पुलिस के साथ न लगाए सरकार। साथ ही उन्होंने कहा की सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है। सरकारी स्कूल में अधिकारी नेता और बड़े बड़े लोगों के बच्चे नहीं पढ़ते है इसलिए इनलोगों को शिक्षक के कामों के बारे में जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने बिहार के शिक्षकों से भी अपील करते हुए कहा कि इस आदेश पर काम ना करें।
चिराग पासवान ने बोला हमला
बिहार में शिक्षकों को शराब माफियाओं का पता लगाने का आदेश दिया गया है इसको लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अब शिक्षक अपना काम छोड़कर शराबियों का पता लगाएंगे। यहीं नहीं चिराग ने यह तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई भी काम नहीं बचा है, वह सिर्फ अपने हवा महल में रहकर फरमान जारी करते हैं। साथ ही पासवान ने यह बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने और जल्दी मध्यावधि चुनाव कराए जाने कि मांग की हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इस मामले पर भड़की
शराबबंदी को लेकर जिस तरह से शिक्षा विभाग के लिए आदेश जारी किया गया है, उसको लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही दोषी है। अपना दोष छिपाने के लिए वह यह सब कर रहे है।