आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन का सत्र का पहला दिन था। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली के नोटिफिकेशन जारी करने की माँग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आज बिहार विधानसभा का घेराव करना चाहा। शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना के डाकबंगला चौराहा को जाम किया व सड़क प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का सहारा लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया गया। जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष में बैठी बीजेपी भी शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर गई है।
हो गया ऐलान,नीतीश के सियासी वारिस बनेंगे तेजस्वी
‘युवाओं को बरगला रही बिहार सरकार’
बिहार विधानसभा नेताप्रतिपक्ष व बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने शिक्षक अभ्यर्थीयों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार के नाम पर बरगलाने के काम कर रही है। रोजगार मांगने वाले युवाओं पर सरकार लाठीचार्ज करवा रही है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग सरकार जल्द से जल्द पूरी करे वरना बीजेपी बिहार सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।