Team Insider : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता Som Prakash ने भाजपा के तरफ से साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी का स्टैंड बिल्कुल साफ है, हम Punjab Lok Congress chief, कैप्टन अमरिंदर सिंह और SAD-Sanyukt Chief, सुखदेव एस ढींडसा के साथ गठबंधन में सभी सीटों पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा के लिए 6 सदस्यीय समिति बनाई गयी है।
पंजाब में बीजेपी को मजबूत करेगें अमरिंदर सिंह
बता दें की अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर अपनी नई पार्टी का निर्माण किया है और उम्मीद की जा रही थी कि कई नेता कांग्रेस छोड़ कर पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होंगे। हालांकि अमरिंदर सिंह 5 जनवरी को मोदी की सभा में शामिल होंगे जहां से बीजेपी संग गठबंधन के चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाएगी। ऐसा लगता है बीजेपी और अमरिंदर सिंह के बीच कोई खास समझौता हुआ है। अमरिंदर सिंह पंजाब में बीजेपी को मजबूत करेंगे और इस गठबंधन वाले सरकार के बनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों की माने तो आगे जा कर पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा में पूरी तरह से मिल जाने वाली है, खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें की अधिकतर कांग्रेसी विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते नजर आ रहे हैं, जबकि अमरिंदर सिंह के बिना बीजेपी के लिए 2017 में जीते हुए तीन सीटों को बचाना मुश्किल है।