नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्षी दलों पर देश की सुरक्षा और सेना के मनोबल को कमजोर करने का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन दोहरी नीति अपना रहे हैं—एक ओर समर्थन का दिखावा, दूसरी ओर सेना पर सवाल।
त्रिवेदी ने कहा, “जब देश पहलगाम जैसे आतंकी हमले से जूझ रहा है, तब कांग्रेस सेना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर पाकिस्तान की रणनीति को बल दे रही है। ऐसे बयान न केवल हमारे जवानों का मनोबल तोड़ते हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता को भी नुकसान पहुँचाते हैं।”
विवाद की जड़ : अजय राय का बयान
बीजेपी की यह प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को पहलगाम हमले के बाद “नाकाफी कार्रवाई” का दोषी ठहराया था। राय ने कहा था कि “मोदी सरकार की नीतियाँ आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रही हैं।”
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें “ध्यान भटकाने की रणनीति” बताया। वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “बीजेपी अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति का चोला पहनकर विपक्ष पर झूठे इल्ज़ाम लगा रही है। उन्हें बताना चाहिए कि पाकिस्तान से निपटने के लिए क्या ठोस रणनीति है?”
स्थिति गंभीर, राजनीति गर्म
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और आतंकी हमलों की श्रृंखला ने एक बार फिर राजनीतिक दलों को राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर आमने-सामने खड़ा कर दिया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और अधिक तीव्र रूप ले सकता है।