नयी दिल्ली : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के एक बयान ने भारत में हंगामा खड़ा कर दिया है। त्रिपुरा में सत्ताधारी और विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि यूनुस के बयान का करारा जवाब दिया जाए। यूनुस ने हाल ही में चीन दौरे पर कहा था कि नॉर्थ-ईस्ट भारत एक भू-आबद्ध क्षेत्र है और केवल बांग्लादेश ही इसे समुद्र तक पहुंच प्रदान कर सकता है।
बीजेपी और विपक्ष का साझा आक्रोश
त्रिपुरा बीजेपी के प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि भारत सरकार अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठा रही है और बांग्लादेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने यूनुस के बयान को आधारहीन करार दिया। दूसरी ओर, विपक्षी नेता जितेंद्र चौधरी ने इसे बचकाना बताते हुए कहा कि समुद्र तक पहुंच का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय नियमों से तय होता है, न कि किसी की मनमानी से।
प्रद्योत किशोर देबबर्मा का सख्त रुख
टीआईपीआरए मोथा के संस्थापक प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चेतावनी दी, “यह बयान नॉर्थ-ईस्ट को डराने की कोशिश है। वे चीन को न्योता दे रहे हैं कि हमारे देश में निवेश करो। भारत सरकार को अब सख्ती दिखानी होगी, वरना ये लोग हमें बार-बार परेशान करते रहेंगे।” उन्होंने आगे लिखा कि यूनुस का बयान भारत के ‘चिकन नेक’ कॉरिडोर को कमजोर करने की साजिश है, जो नॉर्थ-ईस्ट को देश से जोड़ता है।
नॉर्थ-ईस्ट के नेताओं ने की तीखी आलोचना
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सहित नॉर्थ-ईस्ट के कई नेताओं ने यूनुस के बयान को भड़काऊ बताया। सरमा ने कहा, “यह बयान उकसाने वाला और अस्वीकार्य है। यह एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा लगता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।” उन्होंने चिकन नेक कॉरिडोर को मजबूत करने के लिए वैकल्पिक सड़क और रेल नेटवर्क की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, बीरेन सिंह ने इसे भारत की एकता के खिलाफ चुनौती बताते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विपक्ष ने सरकार को घेरा
विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि यह शर्मनाक है कि भारत की विदेश नीति इतनी कमजोर हो गई है कि बांग्लादेश अब खुलेआम चीन की ओर झुक रहा है। तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव ने तंज कसा कि यूनुस को पहले अपने देश की सीमाओं पर ध्यान देना चाहिए, जो तीन तरफ से भारत से घिरा है।