कोलकाता: लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के पारित होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने इसकी सराहना की है। उन्होंने इसे संविधान की जीत करार देते हुए कहा कि यह विधेयक सभी के हित में है। मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस जैसे दल मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं।”
उन्होंने इस विधेयक को समावेशी बताते हुए जोड़ा कि यह वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा और अतिक्रमण जैसी समस्याओं का समाधान करेगा।वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 में वक्फ बोर्ड और काउंसिल में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान है, जिसका उद्देश्य प्रबंधन में सुधार करना है। हालांकि, इस विधेयक का तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी का कहना है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय को प्रभावित कर सकता है और इससे पश्चिम बंगाल में उनके मतदाता आधार को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
यह विधेयक पहले ही एक संयुक्त संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेजा जा चुका है और इसे लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम मतदाताओं का राजनीतिक रुझान हमेशा से अहम रहा है, और इस विधेयक के बाद राज्य की सियासत में नई हलचल देखने को मिल सकती है l