बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल हर समाज के वोटरों को साधने में जुटे हैं। राजधानी पटना के बापू सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद बुद्धू नोनिया की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सामाजिक सम्मान के साथ-साथ राजनीतिक रणनीति का मंच भी बन गया। मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। उनके साथ बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन की शुरुआत “मामा का सबको राम राम” कहकर की और बुद्धू नोनिया को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में स्थान देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “इतिहास में दो प्रमुख विद्रोहों का उल्लेख जरूरी है – संन्यासी विद्रोह और नोनिया विद्रोह। बुद्धू नोनिया ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की और उन्हें अंग्रेजों ने खौलते कड़ाह में डालकर शहीद कर दिया था।”
उन्होंने पटना में बुद्धू नोनिया की प्रतिमा लगाने की मांग की और भरोसा दिलाया कि नोनिया समाज को जब भी जरूरत होगी, वे उनके साथ खड़े रहेंगे। शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “भगवान का वरदान” बताते हुए कहा कि उन्होंने सब्जी बेचने वाले समाज को सम्मान दिलाया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है और देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। चौहान ने सभा में उपस्थित लोगों से एनडीए के साथ रहने और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को समर्थन देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नोनिया समाज के सभी लोगों को सरकार की ओर से घर दिए जाएंगे।
RJD ने लॉन्च किया ‘तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल’.. चुनाव से पहले बड़ी तैयारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बाबा साहब अंबेडकर ने पिछड़े वर्गों की आवाज को बुलंद किया, लेकिन कांग्रेस और लालू यादव के शासन में इन्हें आरक्षण तक नहीं मिला।” सम्राट ने पटना में बुद्धू नोनिया की प्रतिमा लगाने और उन्हें आधिकारिक रूप से स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की घोषणा की। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “60 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने ऐसे वीर नायकों को भुला दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ही इन गुमनाम योद्धाओं को राष्ट्रीय पटल पर लाने का काम किया है।”