Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में मोतिहारी के केसरिया में वीआईपी द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर और जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय ने उन्हें बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस.. दो वोटर आईडी कार्ड पर मांगा जवाब
सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने साफ कर दिया कि केसरिया विधानसभा सीट से वीआईपी उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के स्तर पर एक आंतरिक सर्वे कराया जाएगा और सबसे मजबूत उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि संगठन के भीतर असहमति या विरोध करने वालों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
बीजेपी से जुड़ने की अटकलों पर क्या बोले सहनी?
जब उनसे बीजेपी या हम पार्टी के साथ फिर से एनडीए में शामिल होने की संभावना को लेकर सवाल पूछा गया, तो मुकेश सहनी ने दावा किया कि उनकी पार्टी की लोकप्रियता इतनी है कि बीजेपी खुद उन्हें एनडीए में लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिहार में कोई भी पार्टी अकेले सरकार नहीं बना सकती। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम को भी नाविक ने पार लगाया था। हम सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं और हमारी ताकत जनता के बीच है।”