बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज पटना में महागठबंधन (INDI Alliance) की पहली औपचारिक बैठक होगी, जिसमे महागठबंधन में जितने भी दल है इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी सहमति बन सकती है। इधर इस बैठक को लेकर भाजपा और जदयू नेता ने इस पर निशाना साधा है।
INDIA गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि घमंडिया गठबंधन की बैठक है। जिसमें कांग्रेस और तेजस्वी की कस के टकराहट है। तेजस्वी घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं और कांग्रेस कन्हैया कुमार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। दोनों को बिहार की जनता अच्छे से पहचानती है। राजद और कांग्रेस में कुश्ती चल रही है।
बिहार को कभी बंगाल नहीं बनने देंगे.. ममता ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना तो BJP-JDU ने दिया जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की बैठक पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन के जो लोग आज बैठने वाले हैं इनके बैठने का काई मकसद नहीं है। ये पूरी तरह से फ्लॉप शो होने वाला है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे। महागठबंधन के लोग ये कहने को तैयार नहीं हैं कि वे तेजस्वी यादव का नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे। नेता मिलेंगे लेकिन दिल मिलने वाला नहीं है। ये पूरी तरह एक दूसरे के खिलाफ हैं। कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव को नेता मानने को तैयार नहीं है। तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी को 70 सीट देने को तैयार नहीं है।
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बहुत ही बड़े उथल-पुथल का शिकार महागठबंधन हो गया है। कांग्रेस और राजद के बीच अविश्वास का संकट देखा जा रहा है। एक तरफ NDA के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिख रहा है और दूसरी तरह बिखरा हुआ महागठबंधन का कुनबा। कोई मुकाबला नहीं है लेकिन एक औपचारिकता है।”
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन के छह घटक दलों की पहली औपचारिक बैठक आज होनी है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यह अहम बैठक पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। बैठक में चुनावी रणनीति, सरकार बनाने की रूपरेखा और एनडीए को हराने की दिशा में साझा कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा।