बिहार: भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा, “जो भ्रष्टाचारी हों, जिसके रग-रग में भ्रष्टाचार का खून हो। जो कहते हैं कि घर-घर सरकारी नौकरी देंगे.. सरकारी नौकरी के बदले में उनके पिता ने जमीन ले लिया। ऐसे भ्रष्टाचारियों को जनता सबक सिखाएगी। जे पी के आंदोलन को कलंकित किया गया है.. जिन्होंने आपातकाल लगाने का काम किया आज उसके गोद में बैठे हैं.. ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी।
माले मांग रही ज्यादा सीट, सहनी का भी समर्थन.. तेजस्वी यादव जा रहे हैं दिल्ली
बिहार में 10 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए और महागठबंधन के अंदर इस बात पर भी मंथन तेज हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया है।