पटना : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में बिहार के भी नौ लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली हादसे पर बिफरे लालू प्रसाद… बोले- ‘फालतू है कुंभ..रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’
इस भगदड़ को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। तो वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल ने कहा कि नई दिल्ली में जो घटना हुई है उसमें जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इतनी भीड़ थी, उसके बाद ऐसी परिस्थिति आई. पूरे मामले को रेलवे देख रहा है। पूरे मामले की रेलवे जांच कर रहा है।
ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए… नई दिल्ली भगदड़ पर पप्पू यादव ने बाबाओं और नेताओं को घेरा
वहीं इस घटना पर लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगे जाने पर कहा कि लालू जी ने 15 साल में जो लूट की है वह उनके घर के लोग ही बोल रहे हैं। उनके सेल बता रहे हैं कि सीएम हाउस से किडनैपिंग होती थी, तो ऐसे लोग को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। जो घटना हुई है वहनिश्चित तौर पर वह बहुत दुखद है।
सरकार लीपापोती करने… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर अखिलेश और तेजस्वी ने सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लालू यादव के अपील पर उन्होंने कहा कि ठीक है हर बाप का सपना होता है मेरा बेटा मुख्यमंत्री बने, फिर चाहे वह आठवीं पास हो या नौवीं फेल, चाहे वह कुछ नहीं जानता हो। लालू ने कहा था कि एनडीए की सरकार नहीं बनने देंगे, इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लालू प्रसाद यादव जो बोल रहे हैं वह बोलते रहेंगे। अगले 25 साल तक वह यही बोल रहे हैं और आगे भी उनका बेटा यही बोलेगा।