राची: आज एल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने उन्हे माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इससेपूर्व सीएम और राजपाल ने भी अल्वर्ट एक्का चौक पहुंच कर बलिदानी सैनिक को पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी थी। इसे लेकर बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि माँ भारती के वीर सपूत, अदम्य साहस, शौर्य और वीरता के प्रतीक, झारखण्ड की माटी के लाल, परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का जी की बलिदान दिवस के अवसर पर आज प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय जी ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
बजट सत्र से पहले आरजेडी का सियासी मंथन, तेजस्वी यादव ने तय की संसद की रणनीति, बिहार के मुद्दों पर केंद्र से घेराव की तैयारी
Tejashwi Yadav RJD meeting: राष्ट्रीय जनता दल ने आने वाले बजट सत्र से पहले अपनी संसदीय रणनीति को अंतिम रूप...




















