भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। भाटिया ने तेजस्वी यादव के वक्फ अधिनियम संशोधन को लेकर दिए गए बयान को लेकर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह संविधान और कानून का घोर अपमान है।
गौरव भाटिया ने कहा, “यह बड़े दुख की बात है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे भारत की संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे। यह बयान न केवल असंवैधानिक है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और न्यायपालिका का भी अपमान है।”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “कैसे कोई प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में डाल सकती है? क्या यही आपके (तेजस्वी यादव) लोकतंत्र और कानून के प्रति सम्मान का तरीका है?” भाटिया ने आगे कहा कि यह मामला फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और तेजस्वी यादव का रवैया न्यायालय की अवमानना की ओर इशारा करता है।
जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री की एंट्री.. नीतीश कुमार के साथ दिखे मोदी !
गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव पर ‘जंगलराज’ का आरोप लगाते हुए कहा, “जंगलराज बिल्कुल लालू और तेजस्वी जैसा होता है, जहां संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। विपक्ष में रहकर भी तेजस्वी यादव वही काम कर रहे हैं।”
भाटिया ने यह भी कहा कि भले ही चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन राजद, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की मंशा साफ दिख रही है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव एक बात जान लीजिए—बिहार और भारत की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि जो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और संसद द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में डालने की बात कर रहे हैं, उनकी सांप्रदायिक राजनीति को कूड़ेदान में डाल दिया जाए।”