Bihar Crime : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुनपुन प्रखंड अंतर्गत पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। 52 वर्षीय सुरेन्द्र केवट पुनपुन भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें चार गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके के लोगों में आक्रोश है।
Patna Crime News : बेखौफ अपराधियों का तांडव.. कंकड़बाग पार्क में 5 राउंड फायरिंग, लोगों में दहशत
घटना को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। लालू यादव ने कहा कि बिहार की सड़कों पर कानून नहीं, अपराधियों का राज चल रहा है। लालू ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश की फोटो के साथ गुंडा राज लिखा है।
वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?
इससे पहले एक और पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा था कि इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता। सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या। पटना में दुकानदार की हत्या। नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या। खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या। गया और नालंदा में दो-दो की हत्या! चारों तरफ़ सरकारी गुंडों की गोलियाँ ही गोलियाँ। अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियाँ। अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त।