रांची: एक के बाद एक दल बदल की खबरें झारखंड की जनता को हैरान कर रही। इसी कड़ी में आज संताल परगना स्थित बरहेट के भाजपा नेता सिमोन मालतो ने भी झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। बुधवार 6 नवंबर को रांची के कांके रोड में स्थित मुख्यमंत्री आवास में अपने समर्थकों के साथ सीमोन मालतो JMM में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सिमोन मालतो और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इसे लेकर जेएमएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि संथाल परगना में बरहेट से भाजपा नेता श्री सिमोन मालतो जी ने अपने समर्थकों के साथ आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा। आप सभी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार। बता दें कुठ दिनों पूर्व ही बीजेपी द्वारा गमालियम हेमब्रम को बरहेंट से टिकट दिए जाने से नाराज मालतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पटना में गर्ल्स हॉस्टल पर सख्ती की आहट.. नीट छात्रा की मौत के बाद राज्य महिला आयोग ने DM से मांगी पूरी रिपोर्ट
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल (Patna Girls Hostel Case) में रह रही नीट की छात्रा की संदिग्ध मौत ने बिहार...




















