INDIA गठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में इस यात्रा के कारण INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। ऐसे इसलिए क्योंकि उनकी यात्रा में तमाम लोग शामिल हुए उनमें एक खास वर्ग के लोग ज्यादा थे। वे(INDIA गठबंधन) रेवंत रेड्डी को वहां लेकर गए, जिन्होंने बिहार को अपमानित किया था। वे वहां एम.के. स्टालिन को ले गए, जिन्होंने बिहारियों को अपशब्द कहे थे। क्या बिहार यह अपमान बर्दाश्त करेगा? तेजस्वी यादव को इसका नुकसान होगा और इनका सफाया को जाएगा। पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे गए हैं, बिहार के लोगों ने इसे नकार दिया है।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राजद के लोग कांग्रेस से गुस्से में हैं। राहुल गांधी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं हैं। लेकिन तेजस्वी ने राहुल को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान लिया है। इनका आपस में द्वंद्व चल रहा है। महागठबंधन में महाफूट है।
Voter Adhikar Yatra Live: राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की..
रविवार को भागलपुर आए शाहनवाज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में पीएम नरेंद्र मादी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। कांग्रेस पार्टी गाली गलौज पर उतर आई है। इसके खिलाफ पटना से लेकर भागलपुर तक राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का विरोध किया गया है। राहुल गांधी बार-बार पीएम को वोट चोर कह रहे हैं। इन्होंने पहले भी 2019 के चुनाव में चौकीदार चोर है का नारा लगाया था। जनता ने फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। बिहार में कांग्रेस जीरो पर आउट हो जाएगी।






















