जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) खुद को अनुशासित पार्टी बताकर अन्य दलों से अलग दिखाने की कोशिश करती है, वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि से बीजेपी विधायक कृष्ण नंदन पासवान का गाली गलौज से भरा एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसने पार्टी के नैतिक ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल हो रहे ऑडियो में एक व्यक्ति से तीखी बहस करते हुए मंत्री कृष्ण नंदन पासवान न केवल अत्यंत अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि मां-बहन की गालियों की बौछार कर रहे हैं। ऑडियो में मंत्री कह रहे हैं: “हमरा चमचा है, त हमार चमचा है।… हम कमजोर हो गया… गाली नहीं देंगे त क्या पूजा करेंगे?”
मंत्री का रिएक्शन: “फेक आईडी है”
जब मीडिया ने उनसे इस वायरल ऑडियो पर सवाल किया, तो मंत्री पहले कैमरे से बचते नजर आए। बाद में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “फेक आईडी है, कुछ तो कारण होगा गाली का।” लेकिन उनकी मुस्कान ही बहुत कुछ कह गई।