बनमनखी में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के बीच ज़ोरदार विवाद हो गया है। बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब प्रशासन बनमनखी थाना क्षेत्र के हरमुढ़ी में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गया था। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जमींदार मनोज शाह और बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के कहने पर एक महादलित परिवार का घर तोड़ दिया और उसमें आग लगा दी।
चिराग पासवान के घर में जमीन का झगड़ा.. पशुपति पारस ने रामविलास पासवान की पत्नी के रूम में लगाया ताला
वहीं, कृष्ण कुमार ऋषि ने पप्पू यादव पर झूठ बोलने और धमकी देने का आरोप लगाया है। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी जमीन को खाली करवाया था। विधायक ने सांसद यादव और उनके समर्थकों पर धमकी देने का सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वह सोशल मीडिया पर जारी धमकी की कॉपी प्रशासन को सौंपने जा रहे हैं।
जानिए बिहार के पुलिस अधिकारियों की संपत्ति.. DGP से अधिक पैसे वाले हैं पटना SSP अवकाश कुमार
वहीं इस पूरे मामले पर बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार और एसडीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर बसे महादलित के घर को खाली करवाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महिलाओं ने अपने घर में खुद आग लगाई थी, जिसके फोटो और वीडियो साक्ष्य उनके पास हैं। एसडीपीओ ने एक फोटो भी जारी किया जिसमें देखा जा सकता है कि दिन में एक महिला घर के टूटे हिस्से में आग लगा रही है और कुछ लोग वहां खड़े हैं।