सीतामढ़ी: बिहार की राजनीति में हमेशा बयानों और विवादों से चर्चाओं में रहने वाले भाजपा विधायक मिथलेश कुमार (BJP MLA Mithlesh Kumar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शारदीय नवरात्रि उत्सव के साथ ही विधायक ने पूजा पंडालों और स्थानीय लोगों के बीच शस्त्र और शास्त्र का वितरण करना शुरू कर दिया है। इस पहल के बाद उनके कदम को लेकर राजनीतिक बहस भी तेज हो गई है।
जानकारी के अनुसार, विधायक ने सीतामढ़ी शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर त्रिशूल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा केवल शस्त्र और शास्त्र से ही संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि “2014 में असुर प्रवृत्ति वाली पार्टी का संहार हो चुका है और आज मोदी जी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।”
नीतीश कुमार ने पटना में शहरी विकास की नई दिशा की शुरुआत की.. नगर प्रबंधकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
मिथलेश कुमार ने नवरात्रि पर अपनी परंपरा को दोहराते हुए कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने संकल्प लिया था कि हर साल इस मौके पर दुर्गा पूजा पंडालों में अस्त्र, शस्त्र और शास्त्र का भेंट करेंगे। इस बार भी उन्होंने त्रिशूल, दुर्गा सप्तशती, चुनरी और शंख विभिन्न पंडालों को भेंट किए। उनका कहना है कि यह पूरी तरह धार्मिक आस्था का हिस्सा है, राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं है।
हालांकि, उनके इस कदम को लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है। खासकर तब जब उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब 2025 विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है और यहां भी असुर प्रवृत्ति वाली पार्टी का संहार होगा। यही नहीं, बताया जा रहा है कि विधायक द्वारा RSS से जुड़े विंग के कार्यकर्ताओं के बीच भी शस्त्र वितरित किए जा रहे हैं।






















