Bihar SIR: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर कहा कि क्या राहुल गांधी जानते हैं कि SIR क्या है? जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21 से 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया था, तब उन्होंने विशेष संशोधन की बात कही थी। उन्हें कानून नहीं पता। जिनके नाम कटे हैं उन्हें 1 अगस्त से 1 सितंबर तक अपना आवेदन जमा करने का अधिकार है। अभी फाइनल प्रिंट नहीं आया है। चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट नहीं आई है। 1 सितंबर के बाद वोटर लिस्ट जारी होगी।
Bihar Election 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोला नीतीश के साथ गठबंधन का दरवाजा
उन्होंने कहा कि यह चुनाव बांग्लादेश के नहीं, बल्कि भारत के नागरिकों के वोटर कार्ड पर होगा। ये बांग्लादेशी नागरिकों को यहां वोटर बनाना चाहते हैं। ये मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। आज एक मौलाना अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कुछ कहता है, लेकिन इन लोगों में मुसलमानों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है।
Bihar Election 2025: तेजस्वी का बम – भाजपा मंगल पांडे को बनाएगी मुख्यमंत्री, सम्राट-विजय को नहीं
वहीं TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर बाहर से कोई व्यक्ति आया है तो वह बांग्लादेश की सीमा लांघकर ही भारत में आया होगा। सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी BSF की है जो गृह मंत्रालय के अधीन आता है। ऐसे में पहले अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए, BSF के चीफ इस्तीफा दें, उसके बाद यह सवाल उठाए जाएं। बंगाल छोड़ भी दिया जाए तो पहलगाम की घटना जहां हुई, वहां की पुलिस भी केंद्र सरकार के अंतर्गत है, लेकिन क्या हुआ?

पहलगाम भी सीमा क्षेत्र से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहां तक आतंकवादी कैसे आए? यह केवल बंगाल की बात नहीं है बल्कि हर जगह ऐसा हो रहा। इसमें किसकी विफलता है? केंद्र सरकार की। पहले इन सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए और उसके बाद (राज्य सरकार पर)आरोप लगाने चाहिए।