नई दिल्ली: लोकसभा में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने ढाबों और होटलों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमत, गुणवत्ता और मात्रा को लेकर नियम बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग रोज़ ढाबों और होटलों में भोजन करते हैं, लेकिन इन स्थानों पर मिलने वाले समोसे, वड़ा पाव जैसे खाद्य पदार्थों के दाम और मात्रा तय नहीं हैं।

रवि किशन ने उदाहरण देते हुए कहा, “मुंबई में वड़ा पाव की कीमत अलग है, फाइव स्टार होटल में वही चीज़ और महंगी मिलती है। दिल्ली के चांदनी चौक में समोसे का दाम अलग है, वहीं गोरखपुर के गोलबाजार में अलग रेट पर मिलता है।” उन्होंने कहा कि कहीं एक कटोरी चटनी मिलती है, तो कहीं बड़ा समोसा — कोई मानक तय नहीं हैं।
पटना पहुंचे योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर.. अपराध पर घेर लिया नीतीश सरकार को
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि देश में इतना बड़ा फूड सेक्टर बिना किसी नियम-कायदे के काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्षों में कई क्षेत्रों में अहम बदलाव किए हैं, लेकिन यह क्षेत्र अब भी अनियमित है। रवि किशन ने मांग की कि छोटे ढाबों से लेकर फाइव स्टार होटलों तक सभी स्थानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमत, गुणवत्ता और मात्रा को लेकर एक स्पष्ट कानून और मानक तय किए जाएं।