बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा लगातार लालू परिवार को घेरने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने लालू यादव के शासन को दिखाने के लिए वीडियो जारी कर रही है। बिहार बीजेपी ने आरजेडी चीफ लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरते हुए दूसरा वीडियो जारी किया है जिसमें 20 साल पहले के लालू के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए निशाना साधा गया है। एक मिनट के इस वीडियो में चारा घोटाला, जमीन घोटाला, बदहाल कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर आरजेडी की घेराबंदी की गई है।
बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में टैग लाइन है बाप-बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार। वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने एक्स पर लिखा, कि एक सरकार क्या कर सकती एनडीए ने दिखाया! लेकिन 20 साल पहले का अंधकार और जंगलराज को भूलेगा नहीं बिहार! फिर एक बार एनडीए की सरकार।
Bihar Election से पहले RJD के संगठन में होगा बदलाव.. राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का ऐलान
आपको बता दें इससे पहले भी बिहार बीजेपी ने ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ नाम से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों को दिखाया गया था। जिसकी टैग लाइन थी, ‘घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता। एक हफ्ते के भीतर बीजेपी ने दूसरा वीडियो जारी कर दिया है।