बिहार में चुनावी माहौल गरमा चुका है और इसी के साथ सियासी तूफानों का सिलसिला भी तेज़ हो गया है। इस बार किसी विपक्षी नेता ने नहीं, बल्कि खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के कद्दावर नेता RK Singh ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका एक Viral Video राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा रहा है, जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि पवन सिंह को चुनाव लड़ने के लिए BJP ने पैसे देकर खड़ा किया था!
बिहार में चुनावी रण: कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ बने कृष्णा अल्लावरू, गुटबाजी पर चला कड़ा चाबुक
BJP के भीतर मची हलचल!
आरके सिंह के इस बयान से न सिर्फ बीजेपी के अंदर हलचल मच गई है, बल्कि यह भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार बीजेपी में अंदरूनी कलह गहरा चुकी है? अब तक जो बातें दबी-छुपी रहती थीं, वो अब खुलकर सामने आ रही हैं। क्या बीजेपी में गुटबाजी चरम पर पहुंच चुकी है? क्या अंदर ही अंदर बिहार बीजेपी का ताना-बाना बिखर रहा है?
“पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा किया!” – RK Singh
वीडियो में आरके सिंह यह कहते नज़र आ रहे हैं कि “जो लोग यह कहते हैं कि बीजेपी में सब ठीक है, वे गलत हैं। सच्चाई यह है कि पार्टी में अंदरूनी कलह हो रही है और मुझे हराने के लिए बीजेपी ने ही साजिश रची। पवन सिंह को पैसे देकर उतारा गया था!” आरके सिंह का यह बयान इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि वे बीजेपी के बड़े और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।
आपको बता दें कि पवन सिंह ने लोकसभ चुनाव काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। हालांकि पहले भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया। लेकिन तब पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने काराकाट से नामांकन किया। पवन सिंह जीते तो नहीं लेकिन यहां से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़कर भाजपा के कई दिग्गजों को जातीय भंवर में फंसा दिया। इसमें एक नाम आरके सिंह का भी है, जो आरा से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन हार गए। आरके सिंह उसी हार का ठीकरा पार्टी के नेताओं और पवन सिंह पर फोड़ रहे हैं।