पथ निर्माण विभाग द्वारा आज पटना के कौटिल्या नगर कॉलोनी रोड (आशियाना मोड़-बीएमपी रोड से ईदगाह तक एवं नेहरू पथ (पिलर नं.-28) से आशियाना-बीएमपी रोड तक का शिलान्यास और बिहार वेटरनरी साइंस यूनिर्वसिटी बाईपास रोड ( वेस्ट आफ कंफेड ऑफिस से मैकेनिकल वर्कशॉप तक) का उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री निर्माण मंत्री नितिन नवी, दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेली रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़कों का नए ढंग से शिलान्यास कर दिया गया और एयरपोर्ट को कई सुविधा देने के लिए नई योजनाओं का उद्घाटन करने का काम किया गया। वहीं इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
सम्राट चौधरी से पूछा गया कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब उनकी सरकार बनेगी तब वह ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा देंगे, इसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वह लोग कानून बनाकर पहले तो लोगों को जेल में भेजते हैं और उसके बाद कहते हैं कि हम छुड़ा देंगे। जब शराबबंदी कानून बन रहा था तो उस दिन आपने इसका विरोध क्यों नहीं किया था।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी का परिवार कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भिजवाने का काम कर रहा है। लालू यादव का परिवार पहले कानून बनाकर जेल में भेजता है और बाद में कहता है छुड़ा रहे हैं। पासी समाजके लोगों को जब जेल भेजा जा रहा था तब यही लोग सरकार में थे। जब कानून बन रहा था उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया।
वहीं सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि हम लोग नशा बंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और नशाबंदी जो नीतीश कुमार ने लागू किया है और उसको तोड़ने वाले पर कार्रवाई होता रहता है। उन्होंने कहा कि निरा उद्योग को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। राजद नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाया जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राजद का चरित्र है। जो देश की स्वाभिमान की रक्षा न करता हो वही कांग्रेस और राजद है। तुष्टीकरण के चक्कर में राजद और कांग्रेस के लोग भारत को भी गाली दे रहे हैं।
बता दें कि पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को पासी समाज की महाजुटान रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा किया। उन्होंने एलान किया कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनते ही ताड़ी को शराबबंदी कानून से पूरी तरह बाहर कर दिया जाएगा। ताड़ी उत्पादन और व्यापार को उद्योग का दर्जा मिलेगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न पासी समाज ने झेला है। सैकड़ों निर्दोष लोगों को जेलों में डाला गया। तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने के बाद इन सभी मामलों को वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर हाल में पासी समाज के साथ न्याय करेगी।“