लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों अपने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी हैं कई पाटियां लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए यात्रा निकाल रही है तो कई देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रही है। अब इस यात्रा में एख और नाम शामिल होने वाला है। यह यात्रा लोकसभा की तैयारी से कहीं ज्यादा महागठबंधन में नीतीश सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरे होने पर निकाले जा रहे है। यह यात्रा गठबंधन की तरफ से नहीं बल्कि बीजेपी नेता निकालेंगे। यह यात्रा बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी निकालने वाले हैं, पर यह यात्रा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए नहीं है बल्कि बिहार सरकार के खिलाफ है। इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी सरकार के 1 साल के कार्यकाल की खामियां गिरवाने वाली है। इस यात्रा का नाम होगा धिक्कार यात्रा।
हक मांगने पर मिलती है लाठियां
सम्राट चौधरी आज से पूरे बिहार में एक यात्रा की शुरुआत करेंगे, अधिकार यात्रा की। जो नीतीश कुमार के खिलाफ एक आंदोलन भी होगा। इस आंदोलन के माध्यम से वह नीतीश का विरोध करेंगे, उनका कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से नीतीश कुमार जो घमंडियां गठबंधन के नेता है उनका विरोध जताया जाएगा। साथ ही बिहार के लोगों को बताया जाएगा कि बिहार के लिए नीतीश और तेजस्वी की सरकार किस तरह से धिक्कार है।
सम्राट चौधरी का कहना है कि जब से नीतीश-तेजस्वी की सरकार आई है, लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हक की मांग करने पर लाठियां मिलती है गोलिया मिलती है। सरकार को रोजगार से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की इन नीतियों के खिलाफ राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे।