रांची: झारखंड चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं की अदला बदली शुरू हो गयी है। आज ही उमाकांत रजक ने आजसू छोड़ा तो वहीं बीजेपी के विधायक केदार हाजरा भी अपने समर्थकों के साथ जेएमएम का दामन थाम लिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों को जेएमएम का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। अपने एक्स हैंडल पर सीएम ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि झारखण्ड के दो जुझारू और कर्मठ नेताओं श्री केदार हाजरा जी और भाई उमाकांत रजक जी का अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार है। जीतेगा झारखण्ड! बता दें उमाकांत को चंदन कियारी सीट से जेएमएम खड़ा करेगी वहीं हाजरा को जमुआ से टिकट मिलने की सुचना है। मालूम हो कि आज विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी और आजसू की संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें आसम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्य बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो और सीपी चौधरी के साथ अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान एनडीए दलों के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा की गयी। इसमें आजसू को 10, जदयू को दो और एक सीट लोजपा को दी गयी। शेष 68 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी।
भारत ने टेरिटोरियल आर्मी की 14 बटालियन को किया सक्रिय, सेना प्रमुख को मिला विशेष अधिकार
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए...