JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में पहली बार टिनप्लेट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर नेत्रहीन पुरुषों का सातवां और महिलाओं के तीसरे आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार से किया गया। ब्लाइंड फुटबाल वर्ल्ड कप वीमेंस चैंपियनशिप के लिए महिला खिलाडियों का चयन भी किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में देश भर के कई राज्यों की टीमें शामिल हुई है।
सभी टीम के तमाम खिलाड़ी दृष्टिहीन है। केवल टीम में गोलकीपर ही देख सकता हैं। टीम के कोच देख सकते हैं जो बाहर रहकर अपने टीम को खेल का दिशा निर्देश देते है। मौके पर मौजूद झारखण्ड ब्लाइंड फुटबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जग्गनाथ बेहरा ने कहा कि इस खेल में इंज्यूरी ज्यादा होती हैं और खेल काफ़ी कष्ट दायक होता है। आगामी दिनों में महिला ब्लाइंड फुटबाल का विश्वकप होने वाला है। देश भर से सेलेक्टर्स पहुंचे है। महिला ब्लाइंड फुटबाल के क्षेत्र में भारत की टीम विश्व में द्वितीय स्थान पर है और ये हमारे लिए गर्व की बात है।