रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी डॉ. शशिभूषण प्रसाद ने राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में नेत्रहीन छात्राओं के साथ राखी का त्योहार मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने डॉ. प्रसाद की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को प्रगाढ़ किया।
Rakshabandhan: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहनों से बंधवाई राखी.. बेटे निशांत ने भी लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शशिभूषण ने छात्राओं को मिठाइयां और उपहार स्वरूप वस्त्र भेंट किए। साथ ही, उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु अपनी संस्था की ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

डॉ. प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, “ये बच्चियाँ हमारी बहनें हैं, और उनकी मुस्कान ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि इनके जीवन में कोई कमी न हो।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उनके संगठन की ओर से विद्यालय और छात्राओं की मदद जारी रहेगी।
रक्षाबंधन पर भावुक हुए चिराग पासवान.. बहनों ने कहा-बिहार का सीएम बने हमारा भाई
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के सदस्यगण, शिक्षिकाएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्कूल प्रशासन ने डॉ. शशिभूषण प्रसाद का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।