पटना: बिहार की राजधानी में स्थित बीएन कॉलेज (BN College, Patna) में बीते मंगलवार हुए बमकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दर्दनाक घटना के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गयाजी (Gaya) के सांडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा शनिवार सुबह की गई यह गिरफ्तारी मामले में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है। दीपक कुमार पटना यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है और वायरल हुए मारपीट के वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिससे उसकी पहचान हुई।
बीएन कॉलेज हॉस्टल से दो और छात्र हिरासत में, दोनों जहानाबाद के निवासी
इससे पहले शुक्रवार देर रात पटना पुलिस की टीम ने बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी कर दो अन्य छात्रों को हिरासत में लिया था। पकड़े गए छात्रों के नाम चंदन और मधु हैं, जो दोनों जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों भी इस बमकांड की साजिश या समर्थन में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस इन छात्रों से लगातार पूछताछ कर रही है और इनके कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया व अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है।
क्या हुआ था बमकांड में?
मंगलवार को बीएन कॉलेज परिसर में चल रही परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बमबाजी कर दी गई।
धमाके के कारण परिसर में अफरातफरी मच गई और दर्जनों छात्र भागने लगे। इस हमले में रोहतास जिले के रहने वाले सुजीत कुमार को गंभीर चोटें आई थीं। सुजीत बीएन कॉलेज का इतिहास (History) विषय का छात्र था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे पूरे विश्वविद्यालय परिसर में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया।
पटना एसएसपी और सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें गठित की गईं, जिनकी कार्रवाई से एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। दीपक की गिरफ्तारी से जांच में तेजी आने की उम्मीद है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और छात्रों के सोशल नेटवर्क की गहन जांच चल रही है।