[Team insider] जारंगडीह रेलवे साइडिंग हुई पोस्टरबाजी और गोलीकांड में 4 गिरफ्तार किया गया। बोकारो के सीसीएल कथारा के जारंगडीह रेलवे साइडिग में विगत 27 दिसंबर को रात्रि में 8-9 की संख्या हथियार से लैस वर्दीधारी तथाकथित माओवादियों के द्वारा गोली कांड व पोस्टरबाजी की घटना का बोकारो पुलिस ने दूसरी बार उद्भेदन किया।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हथियार के साथ किया गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 अपराधियों को पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन और 6 जिंदा गोली, दो देसी कट्टा पांच जिंदा गोली, दो चोरी का बाइक और 3 मोबाइल बरामद किया है।
NSPM नामक संगठन के नाम पर वसुलते थे रंगदारी
बगोदर क्षेत्र के आसपास के अपराधी समुह द्वारा NSPM नामक एक संगठन है, जो विभिन्न ठेकेदारों/ कन्स्ट्रक्शन कंपनियों के कार्य स्थल पर फायरिंग एवं विस्फोट कर दहशत फैलाकर रंगदारी वसुलने का कार्य करती है। उसी समुह के कुछ सदस्यों के द्वारा बोकारो जिला के कुछ स्थानीय अपराधियों को उक्त संगठन में मिलाकर घटना के पूर्व कई बार जारंगडीह रेलवे साईडिंग के ईलाको का रैकी कर घटना को अंजाम देने का योजना बनाकर पोस्टरबाजी किया। जिससे स्थानीय लोगो की सहानभूति भी प्राप्त हो। साथ पुलिस ने खुलासा किया है कि बगोदर मुखिया को इन अपराधियों ने गोली मारकर घायल किया है।