[Team Insider] बिहार के औरंगाबाद से डकैती की घटना को अंजाम देने आए पांच अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।जिले के सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया मोड़ चाय दुकान के पास से यह गिरफ्तारी की है।जिसमे एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन गोली भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार सभी अपराधी चास के धर्मशाला होटल में रहकर माराफारी इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे।इसका खुलासा सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात सिटी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि नया मोड़ चाय दुकान के पास काले रंग के स्कॉर्पियो, जिसका नंबर JH10BZ 4380 में बाहर से आए कुछ अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर सिटी पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और स्कॉर्पियो में बैठे सभी लोगों की बारी बारी से तलाशी ली गई।
घेराबंदी कर गाड़ी की तलाशी में हथियार बरामद
इस दौरान स्कॉर्पियो में बैठे अनिल कुमार के पास एक देसी पिस्टल में दो गोली और राहुल कुमार पासवान नामक व्यक्ति के कमर से एक गोली और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग 18 जनवरी को औरंगाबाद में डकैती की घटना अंजाम देने की योजना बनाकर 19 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे बोकारो चास के जगदंबा होटल पहुंचे थे।
डकैती की योजना से पहले गिरफ्तारी
वहीं दोपहर को डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे। लेकिन अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद 20 जनवरी को रात 9 बजे यह लोग नया मोड़ पहुंचकर माराफारी रोड में डकैती की योजना बना रहे थे।लेकिन पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
औरंगाबाद के रहने वाले अनिल कुमार, राहुल कुमार, जयप्रकाश पासवान, अजीत सिंह और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से हथियार के अलावा एक स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो में रखे लाठी-डंडे और एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया गया है।